Dubai Airshow plane crash: तेजस हादसे पर सवाल, आखिर चूक कहां हुई? | Tejas Crash
भारत की बड़ी उम्मीदों की एक उड़ान आज फेल हो गई।..मेक इन इंडिया के मजबूत इरादों को आज एक झटका लगा..क्योंकि दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट आज क्रैश हो गया..।दुबई एयर शो में भारत का तेजस अपनी सुपरसोनिक रफ्तार और गरज़दार आवाज़ से आसमान को चीरता हुआ कलाबाज़ियां दिखा रहा था। ...दुबई के अल मकतूम एयरपोर्ट पर आज एयर शो का पांचवा और आखिरी दिन था। ..एरियल डिस्प्ले में तेजस का ये तीसरा डेमो था। ..लेकिन अचानक तेजस बहुत तेज़ी से नीचे गया..ज़मीन से टकराकर...रगड़ता हुआ धमाके के साथ आग के गोले में बदल गया। ..भारत में शाम के पौने चार बज रहे थे। ...महज़ 5 से 6 सेकेंड भी नहीं लगे..तेजस की रफ्तार बिगड़ने..और उसके क्रैश होने में..। सब कुछ पलक झपकते हुआ कि पायलट को इजेक्ट का मौक़ा भी नहीं मिला। हादसे में पायलट की मौत हो गई..।


























