Drunk Man on Tracks: Balaghat में शराबी ने रोकी Train, यात्रियों ने की पिटाई!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 07:34 AM (IST)
मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक शराबी ने रेलवे ट्रैक पर उत्पात मचाया। नदी के पुल पर शराबी के ट्रैक पर आ जाने से ट्रेन को काफी देर तक रोकना पड़ा। वीडियो में दिखा कि शराबी ट्रैक से हटने को तैयार नहीं था। ट्रेन के ड्राइवर और यात्री परेशान थे क्योंकि जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ती, शराबी फिर से पटरी पर आ जाता। एक यात्री ने कहा, "ये असली रावण है, तुम गलत ही कर लो, दूसरे रावण को मारते हैं।" काफी देर तक यह स्थिति बनी रही। जब यात्रियों ने उतरकर शराबी की पिटाई की, तब जाकर वह ट्रैक से हटा। इस घटना के कारण ट्रेन संचालन में बाधा आई और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह घटना बालाघाट में हुई।