Drunk Cop: Palwal में बच्चों को कुचला, लोगों ने पकड़ा नशे में धुत Policeकर्मी को!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 08:02 AM (IST)
पलवल में एक पुलिसकर्मी ने स्कूल से लौट रहे तीन बच्चों को अपनी कार से कुचल दिया। यह घटना तब हुई जब पुलिसकर्मी नशे में धुत था। बच्चों को रौंदने के बाद पुलिसकर्मी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी पुलिसकर्मी का मेडिकल टेस्ट कराने की मांग की। उटावर थाने की पुलिस जब आरोपी को ले जाने लगी तो लोगों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और उसे रुकवाया। घटना के समय का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी पुलिसकर्मी नशे में धुत दिख रहा है। लोगों का कहना था, "स्टाफ का आदमी उसने दारु पीकर रखी थी।" कुचले गए बच्चों के नाम एहसान, अयान और अज्ज़ान बताए गए हैं।