Drunk Driving: Delhi के Vasant Vihar में Audi ने 5 लोगों को कुचला!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Jul 2025 09:10 AM (IST)
दिल्ली के वसंत विहार इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। 9 जुलाई की रात करीब 1:45 बजे एक Audi कार ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में सभी पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस जांच के मुताबिक, Audi कार चलाने वाला व्यक्ति नोएडा में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। बताया गया कि वह नोएडा से द्वारका की तरफ आ रहा था और नशे की हालत में उसने अपनी गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ा दी। हादसे के बाद चालक को मौके से पकड़ लिया गया और गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है कि क्या नशे में धुत चालक ने फुटपाथ के अलावा किसी और जगह भी टक्कर मारी थी। दिल्ली पुलिस घटना से जुड़े CCTV फुटेज भी खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि जिस रास्ते से वह आ रहा था, उस पर कोई और घटना तो नहीं हुई। घायलों की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।