Saree Row: कांग्रेस नेता Mama Pagari को पहनाई साड़ी, BJP कार्यकर्ताओं पर आरोप!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 10:14 AM (IST)
डोंबिवली में एक घटना सामने आई है जहां कांग्रेस नेता मामा पगारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. दो युवकों ने उनके हाथ पकड़े और एक युवक ने डिब्बे से साड़ी निकालकर उनकी कमर पर बांधना शुरू कर दिया. मामा पगारी लगातार ऐसा न करने के लिए कहते रहे. पहले कमर पर साड़ी बांधी गई, फिर साड़ी के पल्लू सिर पर डालकर वीडियो बनाया गया. साड़ी बांधने वाले युवकों ने खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि मामा पगारी ने पीएम मोदी का साड़ी पहने फोटो वायरल किया था, जिसके जवाब में उन्होंने मामा पगारी को साड़ी पहनाई. इस घटना को कांग्रेस ने निंदनीय करार दिया. कांग्रेस ने कहा, "डोंबिवली की घटना बहुत ही घिनौनी घटना है। उनके साथ एक अभद्र व्यवहार किया है तो हम इसकी निंदा करते हैं।" कांग्रेस ने इस मामले में तुरंत पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.