DMK MP Senthil Kumar के इस बयान से सनातन और उत्तर-दक्षिण विवाद फिर से शुरू, कांग्रेस ने किया किनारा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Dec 2023 10:46 AM (IST)
लोकसभा मे डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने कुछ ऐसा कहा कि सनातन और उत्तर-दक्षिण का विवाद फिर शुरू हो गया है. सेंथिल कुमार दक्षिण में बीजेपी की कमजोर नस पर अटैक कर रहे थे..लेकिन इस अटैक में उन्होंने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो विवाद की वजह बन गए.. सेंथिल के बयान के बाद सवाल उठने लगे तो कांग्रेस दक्षिण में अपने सबसे मजबूत सहयोगी डीएमके के सांसद के बयान से खुद को अलग करती दिखी.