Sukhdev Singh Gogamedi : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी केस में दीया कुमारी ने कांग्रेस सरकार पर उठाए सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Dec 2023 11:25 AM (IST)
बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने कहा कि इस हादसे से वह स्तब्ध हैं. करणी सेना अध्यक्ष गोगामेड़ी ने गहलोत सरकार से सुरक्षा मांगी थी, लेकिन इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया. अब उनकी हत्या कर दी गई, इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी को लेनी चाहिए. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि बीते पांच सास में राजस्थान में गैंगवॉर की वारदातें काफी बढ़ गई हैं, यह आम बात हो चुकी है. इससे पहले गैंगवॉर की बात किसी ने सुनी भी नहीं थी.