पाकिस्तान में दिवाली हिंदुओं के हौसले वाली । Diwali 2023
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Nov 2023 11:59 PM (IST)
देश दीवाली मना रहा है..शहर से लेकर कस्बों और गांवों तक कोना-कोना रोशन है..देश ही नहीं बल्कि दुनिया जहां भी भारतीय रहते हैं.. उस हर मुल्क में दीपों का पर्व दीवाली धूमधाम से मनाई जा रही है.. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में बचे-खुचे हिंदू अपना त्यौहार कैसे मनाते हैं..बॉर्डर पार के कट्टरपंथी मुल्क में दीवाली कैसे मनाई जाती हैं.. पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों को लेकर आपने बहुत सुना है और जाना है..लेकिन पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की व्यथा, कथा और अपनी विरासत को जिंदा रखने की जद्दोजहद को सामने रखती ये रिपोर्ट आपको जरूर देखनी चाहिए