Disha Patani Firing Case: 2 Shooters एनकाउंटर में ढेर, Gangster Ravi Godara की धमकी- 'बदला लेंगे'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 05:10 PM (IST)
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग करने वाले दो शूटर्स को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। यह एनकाउंटर गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में 17 सितंबर को हुआ। मारे गए बदमाशों की पहचान हरियाणा निवासी रविंद्र और अरुण के रूप में हुई है, जो गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े थे। यह यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ का एक जॉइंट ऑपरेशन था। इस एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फेसबुक पर एक धमकी भरी पोस्ट की है। पोस्ट में लिखा गया है, "अब हम वो करेंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की गई। अपने शहीद भाइयों को इंसाफ दिलाएंगे।" इस मामले में दो शूटर्स अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस को आरोपियों के पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं।