Maharashtra में BMC Election को लेकर Ajit Pawar और Sharad Pawar के साथ चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Dec 2025 08:00 AM (IST)
महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर BMC चुनाव में चाचा-भतीजे के साथ आने की अटकलें तेज साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में शरद और अजित पवार- सूत्र उद्धव-राज का गठबंधन होने के बाद हलचल बढ़ी- सूत्र पिंपरी-चिंचवड में साथ लड़ने के लिए दोनों गुटों में चर्चा हुई अजित ने रोहित और अमोल के साथ मंथन किया अगले दो दिनों में फैसला ले सकते हैं अजित और शरद पवार पुणे महानगरपालिका चुनाव में भी सीट शेयरिंग पर मंथन जारी दोनों दलों ने एक दूसरे के सामने सीटों की मांग रखी अजित पवार और सुप्रिया सुले मिलकर लेंगे अंतिम फैसला