ED पर हुए हमले की जांच करने कोलकाता पहुंटे डायरेक्टर राहुल नवीन | Attack on ED
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Jan 2024 10:29 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में ED की टीम पर हमले की जाँच तेज़ हो गई...देर रात ED डायरेक्टर राहुल नवीन कोलकाता पहुंचे। ED अधिकारियों पर हुए हमले और राशन घोटाले की समीक्षा के लिए ED डायरेक्टर कोलकाता पहुंचे हैं।