Dire Wolves Return: 10 हजार साल बाद जिंदा हो गया भेड़िया ,इंसान ने खुद के पांव पर मारी कुल्हाड़ी?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 09 Apr 2025 12:38 PM (IST)
ज़रा सोचिए कि Jurassic Park की स्टोरी सच हो जाए... विलुप्त हो चुके जानवर हमारे बीच घूमने लग जाएं... हमें ही खा जाएं... या Man Vs Wild जैसी एक नॉन-एंडिंग जंग ही शुरू हो जाए... और ये तब तक चले जब तक एक प्रजाति वापस विलुप्त ना हो जाए... वेल, ये सिर्फ फिक्शन नहीं... ये बातें अब फैक्ट हैं... सभी नहीं... पर शुरुआत हो चुकी है। नमस्कार, मेरा नाम है श्वेता शर्मा और आज बात उन वुल्व्स की, उस प्रजाति के बारे में जो 10 हजार साल पहले विलुप्त हो गई थी... लेकिन अब वापस धरती पर जिंदा घूम रही है...