Dipankar Bhattacharya Exclusive: दीपांकर ने बताया अब की बार बिहार में किसकी सरकार
एबीपी न्यूज़ टीवी | 18 Oct 2025 04:54 PM (IST)
दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में कभी वर्ग शत्रु माना जाता था, लेकिन आज महागठबंधन के तहत वे साथ खड़े हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी को सलाह नहीं देते, बल्कि खुद सलाह लेते हैं। उन्होंने कहा कि देश में अडानी-अंबानी जैसे बड़े पूंजीपतियों का कब्जा गरीबों के लिए खतरा है और इस स्थिति से अकेले विपक्ष नहीं लड़ सकता। इसके लिए व्यापक एकता जरूरी है, जिसमें गांधीवादी, भगत सिंह, अंबेडकर जैसे विचारों को शामिल किया जाए। उन्होंने लोकतंत्र में छोटी पार्टियों के अस्तित्व को सकारात्मक बताया और कहा कि पहचान को संकीर्ण न रखा जाए, बल्कि उसका विस्तार होना चाहिए। दीपांकर ने कहा कि विपक्ष बड़े आंदोलनों की बजाय जमीन पर लगातार संघर्ष कर रहा है और लोकतंत्र के लिए बड़े संयोजन की जरूरत है।