डिंपल यादव ने सरकार को कहा अंहकारी, देखिए अभी तक की सभी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में | Top News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Dec 2023 02:58 PM (IST)
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार (19 दिसंबर) को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. कुछ सांसद पीएम नरेंद्र मोदी की मोर्फ्ड तस्वीरें लेकर पहुंचे. इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सांसदों का इस तरह का बर्ताव अपेक्षित नहीं है. इसके बाद लोकसभा से 49 और सांसदों को आज सस्पेंड कर दिया गया. अब तक संसद से 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है.