रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताई Chenab Bridge की खासियत
एबीपी न्यूज़ टीवी | 06 Jun 2025 06:28 PM (IST)
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताई Chenab Bridge की खासियत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियासी जिले में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज, चिनाब ब्रिज, का मुआयना किया और इसे राष्ट्र को समर्पित किया। यह ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक का हिस्सा है और इसके विषय में कहा गया कि "जो कोई सोच भी ना पाया, भारत ने वो कर दिखाया है।" प्रधानमंत्री अंजीखड़ केबल स्टेड पुल का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय उल्लेखनीय रूप से कम हो जाएगा।