Dilip Ghosh on Mamata Banerjee: आपत्तिजनक टिप्पणी ! 'कल हमने लिखित शिकायत दर्ज की' | TMC BJP Clash
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Mar 2024 04:09 PM (IST)
TMC नेता शशि पांजा ने कहा, "... कल हमने लिखित शिकायत दर्ज की थी। दिलीप घोष द्वारा ममता बनर्जी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी और भाषा को लेकर हमने शिकायत की है...