क्या पंडित नेहरू की एक भूल कश्मीर के लिए शूल बन गई?, बीजेपी ने गिनाई कौन सी 5 गलतियां ?
ABP News Bureau | 27 Oct 2022 09:52 PM (IST)
आज का दिन बेहद ऐतिहासिक है क्योंकि आज ही, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घुसपैठियों को कश्मीर से निकाल फेंकने का अभियान शुरू किया था...इस अभियान के बाद जम्मूू-कश्मीर तो हमारा हो गया...लेकिन दिल में एक शूल अब भी चुभता है कि पूरा का पूरा कश्मीर हमारा ना हो सका...पाकिस्तान, कश्मीर के 78,114 वर्ग किमी. इलाके पर कब्जा कर के बैठा है...और बीजेपी मानती है कि ऐसा नेहरू की 5 गलतियों की वजह से हुआ...बीजेपी की गिनाई इन्हीं 5 गलतियों की वजह से आज कैसे पूरा दिन सियासी प्रपंच होता रहा...इसी पर हमारी ये खास रिपोर्ट