Kanpur में तंबाकू कारोबरी के घर से IT Raid के दौरान मिली 2.5 करोड़ की डायमंड वॉच | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 02 Mar 2024 03:16 PM (IST)
UP News: कानपुर (Kanpur) में टैक्स चोरी पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बड़ी कार्रवाई की. बंशीधर तंबाकू कंपनी के कई ठिकानों पर छापे से हड़कंप मच गया. आयकर की छापेमारी का शुक्रवार को दूसरा दिन था. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की 20 टीमें अहमदाबाद, कानपुर, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में रेड कर रही हैं. पांच राज्यों में तंबाकू कंपनी से जुड़े अन्य ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. बताया जा रहा है कि बंशीधर कंपनी तंबाकू का व्यापार कच्चे पर्चो में कर रही थी. आरोप है कि टर्नओवर दिखाने में तंबाकू कंपनी ने हेराफेरी की है.