RSS के शताब्दी वर्ष हिंदू सम्मेलन में Dhirendra Krishna Shastri ने दे दिया बड़ा बयान! |Baba Bageshwar
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jan 2026 11:22 AM (IST)
दरअसल बांदा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा चल रही है...इसी दौरान वो संघ के हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे थे...जहां उन्होंने मंच से अपने संबोधन के दौरान कहा कि 'जिस दिन तिरंगे में चांद आ गया उस दिन न तो शर्मा बचेंगे न वर्मा बचेंगे, न क्षत्रिय बचेंगे न ,रविदास वाले बचेंगे, और न तुलसीदास वाले बचेंगे यानी कि कोई भी हिंदू नहीं बचेगा। और इसका उदाहरण बांग्लादेश है जहां एक-एक विधवा के साथ 40-40 लोगों ने रेप किया. इसलिए कास्टवाद नहीं देश में राष्ट्रवाद होना चाहिए।'