Dhiraj Sahu IT Raid: धीरज साहू के लॉकर अब भी उगल रहे पैसे, जानें अब तक कितनी हुई बरामदगी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Dec 2023 02:48 PM (IST)
कांग्रेस सांसद की कैश फैक्ट्री...जिससे ब्लैक मनी का निकलना बंद ही नहीं हो रहा है. आईटी के सूत्रों के मुताबिक, अब तक 290 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी है. अभी भी 6-7 कमरे चेक करने बाकी हैं. 9 लॉकर भी खोले जाने बाकी हैं. बताया जा रहा है कि जांच का दायरा अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि कुछ और ठिकानों की जानकारी मिली है.