Dharali Flood: वीडियो जर्नलिस्ट सुनील पांडे: 'धराली में सब कुछ खत्म कर दिया'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Aug 2025 05:58 PM (IST)
धराली में पानी के सैलाब और मलबे ने तबाही मचाई है. वीडियो जर्नलिस्ट सुनील पांडे ने बताया है कि 'धराली में सब कुछ खत्म कर दिया'. मलबे को हटाने में सेना और एनडीआरएफ के जवानों को दिक्कत हो रही है. एक जेसीबी कई घंटों से मलबे में फंसी हुई है, जिसे निकालने के लिए दूसरी जेसीबी मंगाई गई है. सेना के जवान मलबे के नीचे दबे घरों, दुकानों, होटलों और जिंदगियों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. एबीपी न्यूज़ की टीम खीर गंगा नदी के उस मुहाने पर पहुंची, जहां से पानी का सैलाब आया था. 5 तारीख को खीर गंगा नदी के तेज बहाव ने धराली में नुकसान पहुंचाया. सेब के बाग और धराली की मार्केट पूरी तरह से बह गए हैं. धराली के लोग पहाड़ों पर बैठकर अपने घरों और रोजगार को देख रहे हैं. वे सरकार से जल्द से जल्द धराली को फिर से बसाने की गुहार लगा रहे हैं. पांच दिनों बाद बिजली आपूर्ति का काम अंतिम चरण में है और आज देर शाम तक बिजली बहाल होने की उम्मीद है. बिजली विभाग के कर्मचारी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं.