Dharali Cloudburst: अपनों की तलाश, मलबे में जिंदगी की आस! Uttarkashi| Rescue Operation
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Aug 2025 09:58 PM (IST)
मंगलवार, 5 अगस्त को धराली में आई आपदा ने सब कुछ तबाह कर दिया है। कई घर मलबे में दब गए हैं और लोग अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं। सेना, ITBP, NDRF और SDRF की टीमें दिन-रात बचाव अभियान चला रही हैं। आपदा पीड़ितों से मिलने के लिए CM धामी भी धराली पहुंचे और उनका हौसला बढ़ाया। इस आपदा का एक और वीडियो आज सामने आया है, जिसे Indian Army ने जारी किया है। इसमें साफ दिख रहा है कि अचानक बादल फटने से कैसे तबाही आई। आपदा के बाद भी उम्मीदें कायम हैं। एक पीड़ित ने बताया, "मकान हमारा बैग है, मकान पर नहीं है वहाँ पे कुछ तो।" बचाव दल अत्याधुनिक उपकरणों से मलबे के नीचे जिंदगी की तलाश कर रहे हैं। कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, लेकिन अभी भी कई लोग लापता हैं।