Dharali Cloudburst: 4 दिन बाद भी रेस्क्यू जारी, Army बना रही Bailey Bridge
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Aug 2025 04:54 PM (IST)
धराली में बादल फटने के बाद आई आपदा को चार दिन बीत चुके हैं। इस आपदा से धराली की पूरी सूरत बदल गई है। आबादी वाली जगह पर अब केवल मलबा है। इन्हीं मलबों के बीच जिंदगी की तलाश में सेना, पुलिस और रेस्क्यू टीमें जुटी हुई हैं। अब तक करीब 500 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जा चुका है, लेकिन अभी भी कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं जिनकी तलाश जारी है। मौसम साफ होने से ऑपरेशन में तेजी आई है, लेकिन रास्ते खराब होने के कारण कई मशीनें हादसे वाली जगह तक नहीं पहुँच पा रही हैं। धराली में बादल फटने की वजह से गंगनानी से तीन किलोमीटर आगे एक पुल बह गया था। इस बहे पुल पर बीआरओ और सेना ने मिलकर बेली ब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया है। बेली ब्रिज का निर्माण इसलिए किया जा रहा है ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा सके और मौजूदा चुनौतियों को कम किया जा सके। घाटी की गहराई 1000 फीट से ज्यादा है और पानी का बहाव भी तेज है, जिससे सड़क मार्ग का संपर्क टूट गया था। बीआरओ, सेना और पीडब्ल्यूडी की टीमें युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं।