Dhar Factory Fire: 7 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, धधक-धधक कर जल रही पाइप फैक्ट्री | MP
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 11 Jun 2024 04:00 PM (IST)
Dhar Factory Fire: 7 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, धधक-धधक कर जल रही पाइप फैक्ट्री | MP Dhar Pipe Factory Fire: धार में सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में मंगलार 11 जनवरी को भीषण आग लगने की सूचना मिली है. आग के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है, लेकिन दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई हैं. बताया जा रहा है कि आग औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर-3 स्थित फैक्ट्री के गोदाम में लगी है. आग बुझाने के लिए पीथमपुर, इंदौर, धार और बदनावर से भी फायर फाइटर बुलाए गए हैं.