Dhanteras Special: धनतेरस के दिन रंगारंग हुआ बॉलीवुड | KFH
एबीपी न्यूज़ टीवी | 18 Oct 2025 05:02 PM (IST)
धनतेरस के खास मौके पर बॉलीवुड जगत में रौनक देखते ही बनी। सितारों ने पारंपरिक परिधानों में सोशल मीडिया पर अपने लुक्स से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। कहीं दिवाली पार्टियों की झलक मिली, तो कहीं गोल्ड और सिल्वर के साथ खास फोटोशूट नजर आए। करण जौहर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, सारा अली खान से लेकर कियारा आडवाणी तक ने इस शुभ दिन को अपने अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। कई सितारों ने फैंस को धनतेरस की शुभकामनाएं भी दीं। फिल्म इंडस्ट्री में इस दिन की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा और नई उम्मीदों के साथ हुई। KFH पर हम लेकर आए हैं बॉलीवुड की इसी चमक-दमक भरी शाम की एक खास झलक – जहां हर चेहरा मुस्कुराता और हर अंदाज़ दिवाली से रोशन था।