DGCA Advisory: मिडिल-ईस्ट के क्षेत्र में फ्लाइट्स के GPS सिग्नल में हो रही छेड़छाड़
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Nov 2023 12:17 PM (IST)
Planes Losing GPS Signal in Middle East: मिडिल-ईस्ट में नागरिक फ्लाइट्स में उड़ान भर रहे अरबों लोगों की जान खतरे में है. इस खतरे को देखते हुए डीजीसीए ने शुक्रवार (24 नवंबर) को एयरलाइंस और पायलटों को एक सर्कुलर जारी किया है. हाल के दिनों में ऐसी कई रिपोर्टें सामने आई है, जब नागरिक फ्लाइट्स मिडिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में उड़ान भरती है तो उनका नेविगेशन सिस्टम प्रभावित हो रहा है. यह खतरा एक बड़े स्तर पर उभर कर सामने आ रहा है.