Operation Sindoor पाठ्यक्रम में हो शामिल, Bihar में उठी मांग, सेना का पराक्रम जाने अगली पीढ़ी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 May 2025 02:14 PM (IST)
बिहार सरकार में मंत्री एवं बीजेपी नेता नीरज बबलू ने Jammu Kashmir में आतंकी हमले के बाद Indian Army द्वारा किए गए Operation Sindoor की प्रशंसा की है। उन्होंने मांग की है कि सेना के इस पराक्रम को देशभर के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी सेना की बहादुरी से परिचित हो सके; Uttarakhand सरकार ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। नीरज बबलू ने कहा, "जो सेना पे सवाल उठाएगा वो देशद्रोही होगा।"