Delhi Waterlogging: राजधानी Delhi पानी-पानी, सड़कों पर दरिया!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jul 2025 11:02 AM (IST)
राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. जगह-जगह ट्रैफिक जाम के हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान जताया है, जिसका सिलसिला बीती रात से शुरू हो चुका है. दिल्ली की सड़कों पर इस वक्त दरिया बहता हुआ नजर आ रहा है. आईटीओ पर पानी घुटनों से ऊपर तक भर गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से मोटर लगाए गए हैं, लेकिन वे नाकाफी साबित हो रहे हैं. पंचकुइयां रोड और सीपी जैसे इलाकों में भी जलभराव और जाम की स्थिति है. अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को भी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते भी बारिश का अनुमान जताया है. इस स्थिति से दिल्ली की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.