Delhi Vehicle Ban U-turn: पुरानी गाड़ियों पर सरकार का 'यू-टर्न', जनता के दबाव में बदला फैसला!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Jul 2025 10:58 AM (IST)
दिल्ली सरकार ने 1 जुलाई से 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को ईंधन बिक्री पर रोक लगाने का फैसला लागू किया था. इस फैसले के तहत, पहले दिन 80 गाड़ियां जब्त की गईं और दूसरे दिन 7 गाड़ियां पकड़ी गईं. इन गाड़ियों की पहचान के लिए 382 पेट्रोल पंप्स पर Automatic Number Plate Recognition (ANPR) कैमरे लगाए गए थे. हालांकि, 3 जुलाई को दिल्ली सरकार ने इस फैसले को वापस लेने की अपील कर दी. सरकार ने इस फैसले को लागू करने में असमर्थता जताई और कहा कि आसपास के राज्यों में ऐसी कोई रोक नहीं है, इसलिए दिल्ली में इसे लागू करना व्यावहारिक नहीं है. दिल्ली सरकार का कहना है कि वे दिल्ली के वातावरण को भी साफ करेंगे और दिल्ली की गाड़ियों को भी जब्त नहीं होने देंगे. विपक्ष ने इस यू-टर्न पर सवाल उठाए हैं और आरोप लगाया है कि सरकार ने बिना सोचे-समझे फैसला लागू किया और जनता के दबाव में इसे वापस लिया. यह फैसला दोपहिया वाहनों पर भी लागू था, जिससे मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास पर सीधा असर पड़ रहा था, जिसके कारण लोगों में नाराजगी थी.