Delhi: बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज में जोड़ने के लिए लाउडस्पीकर से अपील कर रहे शिक्षक
ABP News Bureau | 05 Jul 2021 11:14 AM (IST)
दक्षिणी दिल्ली में छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज से जोड़ने के लिए SDMC (दक्षिणी दिल्ली नगर निगम) के करीब 5 हजार शिक्षक लाउड स्पीकर की मदद से घर-घर जा कर अपील कर रहे हैं. वर्चुअल क्लासेज से बच्चों को जोड़ना जरूरी इसलिए भी है क्योंकि अब तक दिल्ली में कोरोनावायरस महामारी के चलते स्कूल नहीं खुले हैं. शिक्षकों द्वारा छात्रों को नए सत्र में दाखिला लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है, क्योंकि महामारी के कारण कई बच्चों ने पढ़ाई से मुंह मोड़ लिया है.