Delhi: सिरसपुर में लगी ऐसी आग कि जमींदोज हो गई पूरी फैक्ट्री
ABP News Bureau | 17 Mar 2023 08:36 AM (IST)
दिल्ली के सीरसपुर इलाके में आग लगने के बाद हुए ब्लास्ट से एक फैक्ट्री जमींदोज हो गई. आग लगने के बाद फैक्ट्री में तीन धमाके हुए जिसकी वजह से फैक्ट्री का 80 फीसद हिस्सा धाराशायी हो गया. आग पर काबू पाने में दमकल की 20 गाड़ियों को लगाया गया. फायर अधिकारी के मुताबिक, उन लोगों के पहुंचने के बाद धमाके हुए. अभी साफ नहीं है कि ब्लास्ट की वजह क्या थी. शक है कि कोई केमिकल कंटेनर अंदर रखा हो जिसकी वजह से धमाका हुआ होगा. फैक्टरी में गद्दे बनने की वजह से आग तेजी से फैली. गनीमत रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ.