Delhi Shaurya Suicid* News: स्कूल में मानसिक रूप से प्रताड़ित छात्र ने दी जान | ST. Columbus
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Nov 2025 10:58 PM (IST)
जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते है...स्कूल भेजकर माता पिता निश्चिंत हो जाते है...कि उनका बच्चा सेफ है...स्कूल में अच्छे से पढ़ाई हो रही होगी...लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता. दिल्ली के नामी प्राइवेट स्कूल सेंट कोलंबस में पढ़ने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर ली...10वीं में पढ़ने वाले इस छात्र का नाम शौर्य पाटिल था...शौर्य भी पढ़ लिखकर अपने पैरों पर ख़ड़ा होकर माता पिता का नाम रोशन करना चाहता था...लेकिन जिस स्कूल में वो पढ़ाई कर रहा था...उसी स्कूल के टीचरों की वजह से उसने आत्महत्या कर ली...शौर्य ने राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान दे दी...