Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के 3 Schools को धमकी, VPN-Dark Web से मुश्किल जांच
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 12:26 PM (IST)
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज सुबह से तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इनमें रोहिणी सेक्टर 24 में मौजूद Sovereign School, रोहिणी सेक्टर तीन के Abhinav Public School और पश्चिम बिहार इलाके में मौजूद Rich Mode School शामिल हैं। धमकी भरा मेल मिलने के बाद Fire Brigade और Bomb Squad की टीमें मौके पर हैं। मामले की जांच की जा रही है। Police टीम मौके पर है और पता लगाने में जुटी है कि स्कूल्स को ये धमकी कहां से भेजी गई। पुलिस लगातार धमकी देने वालों की तलाश कर रही है। इसमें कुछ मुश्किलें पेश आ रही हैं क्योंकि धमकी भरे ईमेल Encrypted Network से भेजे जा रहे हैं। ईमेल भेजने वाला VPN या Dark Web का इस्तेमाल कर रहा है। VPN के इस्तेमाल से ऑनलाइन गतिविधि छिपाई जाती है और Dark Web का पता लगाना बेहद मुश्किल है। ऐसे में Delhi Police साइबर एक्सपर्ट की राय ले रही है। फिलहाल धमकी भरे ईमेल का सोर्स पता नहीं चल पाया है।