Delhi School Threats: इस साल कितने स्कूलों को आई धमकी भरी मेल? जानिए पूरा अपडेट | Arvind Kejriwal
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Dec 2024 11:54 AM (IST)
दिल्ली में आज फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस को 4 स्कूलों से धमकी भरे कॉल और ई-मेल मिले हैं। धमकी मिलने वाले स्कूलों में ईस्ट ऑफ कैलाश का डीपीएस, सलवान, मॉर्डन और कैंब्रिज स्कूल शामिल हैं। पुलिस मौके पर पहुंच कर स्कूलों में जांच कर रही है, लेकिन अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु का कोई पता नहीं चला है। स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। पुलिस धमकी देने वाले के खिलाफ जांच कर रही है। यह घटना दिल्ली के स्कूलों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है, और अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।