Delhi School Bomb Threat: Delhi के दो Schools को धमकी, Search जारी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Jul 2025 08:58 AM (IST)
दिल्ली से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, दिल्ली के दो प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल को ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई है. सुबह ठीक पांच बजकर बाईस मिनट पर स्कूलों को यह ईमेल प्राप्त हुआ. धमकी मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से बच्चों को स्कूलों से बाहर निकाला गया. मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम पहुंची और स्कूलों में सघन छानबीन शुरू की गई. हालांकि, अभी तक की जांच में पुलिस को कुछ भी ऐसा संदिग्ध नहीं मिला है जिससे किसी को नुकसान हो. यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के शिक्षण संस्थानों को इस तरह की धमकी मिली है. इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेन कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. इसके अतिरिक्त, हवाई अड्डों और अस्पतालों को भी ऐसी धमकियां मिलती रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.