Delhi School Bomb Threat: दो ही नहीं दिल्ली के 40 स्कूलों को मिली बम की धमकी | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Dec 2024 10:18 AM (IST)
दिल्ली के स्कूलों को फिर बम की धमकी मिली है। धमकी डीपीएस आर के पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को दी गई। सुबह करीब 7 बजे दोनों स्कूलों को बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद स्कूलों ने तुरंत बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया। स्कूल प्रशासन ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी, और सुरक्षा बढ़ाने के लिए दोनों स्कूलों में जांच शुरू कर दी गई। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल परिसर की छानबीन की, और आसपास के इलाकों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई। हालांकि, धमकी की वास्तविकता का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन मामले की जांच जारी है। इस घटना से बच्चों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है।