Building Collapse: Delhi के Sabzi Mandi में 4 मंजिला इमारत गिरी, 14 लोग निकाले गए
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Sep 2025 08:30 AM (IST)
दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई है। इस हादसे में मलबे से अब तक 14 लोगों को बाहर निकाला गया है। बचाव अभियान लगातार जारी है। नगर निगम (MCD) ने इस इमारत को पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया था। इसके बावजूद लोग इसमें रह रहे थे। एक चश्मदीद ने बताया कि "मैंने हल्ला मचाया, बिल्डिंग गिरने वाली में मंदिर चला गया, अपनी जान बचाई, मैंने अपनी जान पहले सेफ की। मैंने हल्ला बचाया, सारे बाहर है तो ये इतने में सारा काम हो चुका था।" फायर विभाग को रात 3:10 बजे कॉल मिली थी, जिसके बाद फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। दिल्ली पुलिस और MCD इस बात की जांच कर रहे हैं कि असुरक्षित घोषित होने के बाद भी इमारत को खाली क्यों नहीं कराया गया था।