दिल्ली में दुमका की अंकिता जैसा केस होते-होते बचा, एकतरफा प्यार में 16 साल की लड़की को मारी गोली
ABP News Bureau | 01 Sep 2022 02:11 PM (IST)
दिल्ली के संगम विहार में एकतरफा प्यार में गोली मारने वाले आरोपी अमानत अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमानत अली पर आरोप है कि 25 अगस्त को उसने अपने पड़ोस में रहने वाली 16 साल की लड़की को गोली मार दी. गोली लड़की के कंधे पर लगी. लड़की के पिता का आरोप है कि अमानत अली उनकी बेटी का पीछा करता था... पिता ने आरोप लगाया कि अमानत अली ने एक हिंदू लड़के के नाम से ID बनाई थी और बेटी से दोस्ती कर ली. जब बेटी को आरोपी की सच्चाई पता चली तो उसने दोस्ती तोड़ दी थी. इसी से नाराज होकर अमानत अली ने उस पर गोली चलवा दी.