बारिश से साफ हुई दिल्ली की हवा, देखिए अभी तक की सभी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में | Top News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Nov 2023 08:07 AM (IST)
दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश के बाद दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित आसपास के शहरों में रहने वाले लोगों को वायु प्रदूषण से काफी राहत मिली है. गंभीर स्तर पर प्रदूषण और धुंध से पिछले 10 दिन से परेशान दिल्लीवासियों को गुरुवार को रातभर हुई बारिश के कारण राहत मिली है. बारिश की वजह से दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक में शुक्रवार को 150 अंकों का सुधार देखा गया. इसी के साथ अब ठंड ने कोहरे के साथ दिल्ली में दस्तक दे दी है. सुबह और शाम के समय लोग गर्म कपड़ों में दिखाई देने लगे हैं.