Delhi Red Fort Blast: दिल्ली का दुश्मन कौन? | Chitra Tripathi | Mahadangal | Amit Shah | PM Modi
देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास कल शाम हुए धमाके से देश सन्न है,धमाकों में 12 लोगों की जान चली गई , देश की जांच एजेंसिया इसकी जांच में जुटी हुई हैं, कल ही जांच एजेंसियों ने फरीदाबाद में आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया था और शाम में ये धमाका हो गया। सवाल ये है कि क्या फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से ही इसके तार जुड़े हुए हैं। धमाके की जांच NIA को सौंप दी गई है। अभी तक सरकार या जांच एजेंसियों की तरफ से ये जानकारी आनी बाकी है कि धमाके की साजिश के पीछे कौन कौन है लेकिन सूत्रों के हवाले से कई जानकारियां सामने आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक जिस कार में धमाका हुआ उसे डॉ. उमर चला रहा था जो पुलवामा का रहने वाला था, सूत्रों के मुताबिक जब फरीदाबाद से करीब 2900 किलो विस्फोटक बरामद हुए थे तब डॉ. उमर फरार हो गया था...धमाके के बाद से लगातार सरकार एक्शन में है। गृह मंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारियों के साथ आज दो बार बैठकें की हैं। पीएम मोदी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और भरोसा दिया है कि जांच एजेंसियां साजिश की तह तक जाएंगी और साजिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा । हालांकि विपक्ष कह रहा है कि सुरक्षा के मोर्चे पर सरकार फेल है...सबसे बड़ा सवाल है कि इस साजिश के पीछे कौन है, वो कौन लोग हैं जिन्होंने 14 साल बाद दिल्ली को दहलाया है। 7 सितंबर 2011 को दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए धमाके में 15 लोगों की जान चली गई थी। क्या कल जो धमाका हुआ वो आत्मघाती हमला था ...धमाके में किस विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ। सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आई है, कि इस धमाके का फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से कनेक्शन है तो फिर हम इसे क्यों नहीं रोक पाए? सुरक्षा एजेंसियों से कहां चूक हुई, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के खिलाफ कार्वाई के बाद का क्या ये बदला है इन्हीं सवालों पर विशेषज्ञों से बात करेंगे हमारे साथ राजनीति के मैदान मे मेहमान भी जुड़े हैं, सबसे पहले देखिए धमाके को लेकर क्या बयान सामने आये हैं...


























