Delhi Red Fort Blast: 40 घंटे पहले जहां हुआ था विस्फोटक ब्लास्ट, ग्राउंड पर देखिए अब क्या है हाल?
10 नवंबर 2025 की शाम लगभग 6:52 pm IST के आसपास, दिल्ली के पुराने शहर क्षेत्र में, लालकिला मेट्रो स्टेशन (गेट 1 के पास) के समीप एक गाड़ी (Hyundai i20) में जब वह लाल बत्ती पर रुकी थी/स्लो मोशन में चल रही थी, उसमे अचानक भारी विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण गाड़ी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई और आसपास खड़ी या चलती अन्य गाड़ियाँ, ऑटो-रिक्शा आदि भी आग की लपटों में आ गईं। शुरुआती जानकारी के अनुसार कम-से-कम 8 लोगों की मौत हुई और लगभग 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बाद में कुछ रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या 13 तक बताई गयी है। घटना दिल्ली, भारत में पुराने शहर इलाके के ‘चाँदनी चौक’ के पास, लालकिला मेट्रो स्टेशन गेट 1 के समीप हुई। यह क्षेत्र जनसंख्या व आवाजाही दोनों के हिसाब से बहुत व्यस्त है, इसलिए सुरक्षा का महत्व बढ़ जाता है। Delhi Police ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और प्राथमिक अनुमान में इसे साधारण दुर्घटना नहीं बल्कि संभावित आतंकवादी हमला माना जा रहा है। इस घटना के चलते आवेदन किया गया है Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA) के तहत मामला दर्ज। जांच में सीसीटीवी फुटेज, विस्फोट के अवशेष, गाड़ी के पंजीकरण आदि को देखा जा रहा है। गाड़ी हरियाणा नंबर प्लेट की पायी गयी है। दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए ₹10 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए अन्य मुआवजे की घोषणा की है।

























