Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट, कहां से पंहुचा इतना विस्फोटक? | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Nov 2025 12:15 PM (IST)
दिल्ली में धमाके से पहले फरीदाबाद में विस्फोटक का मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए अलर्ट था...लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे भांप नहीं पाई...जिसका नतीजा लाल किले के पास कार में धमाका...इस ब्लास्ट में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस की नाकामी सामने आई है...अगर समय रहते फरीदाबाद मॉड्यूल पर फोकस किया गया होता...और कड़ियां जोड़ी जाती तो शायद इस वारदात को नाकाम किया गया सकता था...विस्फोट में गईं जानें बचाई जा सकती थी...कैसे हुई सुरक्षा में चूक...कहां फेल हुई हरियाणा पुलिस...कैसे देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचा विस्फोटक देखिए ABP न्यूज का विस्फोटक खुलासा....