Delhi Rains: दिल्ली-NCR में बारिश से जलजमाव, Traffic जाम से लोग परेशान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Jul 2025 09:14 AM (IST)
दिल्ली-एनसीआर में देर रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर गया है। दिल्ली में महरौली बदरपुर रोड पर जलजमाव की स्थिति है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गाड़ियां धीमी गति से आगे बढ़ने पर मजबूर हैं। बीती रात से लगातार बारिश होने के कारण दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह पानी रुक गया है। आज सोमवार का दिन होने के कारण लोग घरों से बाहर निकलना शुरू हुए हैं, जिससे उन्हें इस पानी की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी गाड़ियां हों या टू-व्हीलर्स, सभी को जलजमाव के कारण आगे बढ़ने में परेशानी हो रही है। ऑफिस का समय शुरू होने के कारण अब जगह-जगह ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में लोगों को ट्रैफिक की स्थिति जानने के बाद ही घर से निकलने की सलाह दी गई है। दिल्ली के बदरपुर रोड पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो रही है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश के बाद पानी ठहर जाता है, जिससे ऐसी स्थिति बन जाती है।