Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में रिकॉर्डतोड़ प्रदूषण, सांस लेना हुआ मुश्किल | AQI | CM Rekha Gupta
Hindi News: पूरा दिल्ली-NCR इस समय खतरनाक प्रदूषण की चपेट में हैं... धुंध और जहरीले धुएं के जानलेवा कॉकटेल ने दिल्ली वालों की जिंदगी नर्क बना रखी है... सरकार के तमाम दावे और वादे अब तक बेअसर ही रहे हैं..जिसकी मिसाल दिल्ली के अलग अलग इलाकों की ये तस्वीरें हैं... इंडिया गेट हो या आनंद विहार... धौला कुआं हो अक्षरधाम... हर तरफ जहरीला स्मॉग छाया हुआ है। दिल्ली NCR में इतना घना स्मॉग है कि अगर कोई शख्स कुछ घंटे खुली हवा में गहरी सांस ले ले तो उसका अस्पताल पहुंचना तय है।Hindi News: पूरा दिल्ली-NCR इस समय खतरनाक प्रदूषण की चपेट में हैं... धुंध और जहरीले धुएं के जानलेवा कॉकटेल ने दिल्ली वालों की जिंदगी नर्क बना रखी है... सरकार के तमाम दावे और वादे अब तक बेअसर ही रहे हैं..जिसकी मिसाल दिल्ली के अलग अलग इलाकों की ये तस्वीरें हैं... इंडिया गेट हो या आनंद विहार... धौला कुआं हो अक्षरधाम... हर तरफ जहरीला स्मॉग छाया हुआ है। दिल्ली NCR में इतना घना स्मॉग है कि अगर कोई शख्स कुछ घंटे खुली हवा में गहरी सांस ले ले तो उसका अस्पताल पहुंचना तय है।