Delhi Pollution: 'नौटंकी और बयानबाजी से कम नहीं...', विपक्ष पर भड़के Gopal Rai! | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Oct 2024 01:30 PM (IST)
ABP News: यह बात किसी से छिपी नहीं है कि यमुना नदी सालों से गदंगी से जूझ रही है. सरकारें आई और गई लेकिन यमुना अपने अंदर गंदगी समाई हुई है. दिन पर दिन हाल इतना ज्यादा खराब हो जा रहा है कि नदी में गदंगी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. अब सितंबर के महीने में एक रिपोर्ट आई जिसमें साफ कहा गया है कि यमुना के पानी में फेकल कोलीफॉर्म का स्तर बढ़ा हुआ है. जिसका मतलब होता है कि मल वाली बैक्टीरिया. इसके कारण इसके किनारे रहने वाले लोगों के सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. साथ ही इसी के कारण पानी में सफेद झाग जैसे टॉक्सिक पदार्थ बनते हैं.