Delhi Politics : राजकुमार आनंद के गंभीर आरोपों को MLA Kuldeep Kumar ने ठहराए गलत | AAP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Apr 2024 05:00 PM (IST)
कुलदीप कुमार ने कहा कि ये बात कहना ग़लत है कि पार्टी में दलितों का सम्मान नहीं है। दलितों का सम्मान है तभी अनारक्षित सीट से मुझे उम्मीदवार बनाया गया है।