Delhi Politics : 'दिल्ली में प्रदूषण बढ़ाने की कोशिश की जा रही' - Manjinder Singh Sirsa | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Mar 2025 11:27 AM (IST)
Hindi News:दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भाजपा नेता मंजींद्र सिंह सिरसा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जानबूझकर प्रदूषण बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, जो कि राज्य सरकार की नाकामी का परिणाम है। सिरसा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार द्वारा आवश्यक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिसके कारण वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के नागरिकों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है और राज्य सरकार को इस पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। सिरसा ने मांग की कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ठोस उपायों को लागू किया जाए। उन्होंने प्रदूषण से होने वाली बीमारियों को लेकर भी चिंता जताई और सरकार से जिम्मेदारी लेने की अपील की।