Illegal Bangladeshi: Mukherjee Nagar से 3 अपराधी दबोचे, रात में करते थे Crime! | Delhi
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 02:10 PM (IST)
दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय राजधानी के मुखर्जी नगर इलाके से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई रात में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले इन व्यक्तियों के खिलाफ की है। गिरफ्तारी के समय इनके पास से तीन पहचान पत्र और तीन स्मार्ट फोन बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, ये तीनों बांग्लादेशी नागरिक रात के समय सक्रिय रहते थे और विभिन्न आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। मुखर्जी नगर में हुई इस गिरफ्तारी से इलाके में सक्रिय ऐसे गिरोहों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी। पुलिस ने बताया कि इन गिरफ्तारियों के बाद आगे की जांच जारी है ताकि इनके नेटवर्क और अन्य संभावित अपराधों का पता लगाया जा सके। यह कार्रवाई दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे और आपराधिक गतिविधियों में शामिल विदेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस की लगातार जारी मुहिम का हिस्सा है।