Delhi Police Accident: 'दो बेटियां हैं अब कौन संभालेगा', नशे में धुत पुलिसकर्मी ने उजाड़ दिया परिवार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 11:10 AM (IST)
दिल्ली में हुए एक हादसे के बाद दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. मृतक के परिवार ने मुआवजे की मांग की है. परिवार का कहना है कि मृतक घर का इकलौता कमाने वाला था और उसकी तीन नाबालिग बेटियां हैं. परिवार के सदस्यों ने कहा कि सस्पेंड होने से कुछ नहीं मिलेगा, उन्हें उनका परिवार वापस नहीं मिलेगा. परिवार ने नाबालिग बेटियों और बहन के लिए मुआवजे की मांग की है. हादसे वाली जगह से मात्र 50 कदम की दूरी पर बने एक पुलिस बूथ में शराब की बोतलें और ग्लास मिले हैं. पुलिस का कहना है कि पीसीआर चला रहे पुलिसकर्मी से ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर दब गया था. परिवार दिल्ली सरकार से मुआवजे की उम्मीद कर रहा है. परिवार के एक सदस्य ने कहा, "उम्मीद तो है ही है, आज के ऊपर दुनिया चलती है." स्थानीय विधायक के मौके पर पहुंचने की उम्मीद है.