Delhi: Vaccine लगवाने के लिए लाइन में लगी छवि से मिले PM Modi, गाना सुना और आशीर्वाद दिया
ABP News Bureau | 21 Oct 2021 07:27 PM (IST)
पड़पडगंज की पूनम अग्रवाल अपनी दिव्यांग बेटी छवि को वैक्सीन लगवाने के लिए आरएमएल आई हुई थी. वो लाइन में थी. जब पीएम ने देखा तो उनके पास रुक गए. पीएम ने उनसे बात की और छवि अग्रवाल से गाना सुना.
छवि ने पीएम को ' ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी' देश भक्ति गाना सुनाया.